sainikschooladmission.in – Sainik School Jhansi Admission 2020-21 Form Last Date. Apply Online for Sainik School Admission Registration.
Sainik School Jhansi Admission 2020-21 Online Application Form Last Date
Contents
- 1 Sainik School Jhansi Admission 2020-21 Online Application Form Last Date
- 2 sainikschooladmission.in Login – सैनिक स्कूल झाँसी के लिए ऐसे करें आवेदन
- 3 Eligibility Criteria To Fill Sainik School Jhansi Online Admission Form
- 4 How To Apply For Sainik School Jhansi Admission 2020 – Student Login
- 4.1 सैनिक स्कूल एडमिशन ऑनलाइन पंजीकरण
- 4.2 फोटो और हस्ताक्षर का उपयोग
- 4.3 सैनिक स्कूल एडमिशन 2020-21 ऑनलाइन भुगतान
- 4.4 सैनिक स्कूल एडमिशन के लिए दस्तावेज अपलोड करें
- 4.5 “आवेदन पत्र सम्पादित करे ” सुविधा (केवल भुगतान चरण तक )
- 4.6 भरे हुए आवेदन पत्र का मुद्रण
- 4.7 सैनिक स्कूल एडमिशन प्रवेश पत्र
- 4.8 सैनिक स्कूल एडमिशन प्रवेश परीक्षा परिणाम
- 4.9 Application Fee For Sainik School Jhansi
- 4.10 Documents Required For Sainik School Jhansi
Sainik School have many branches in all over India. Recently the government has opened three more Sainik School in India. The three schools which were opened by Sainik School Society are in Chandrapur, Mainpuri, and Jhansi. Official announcement for the admission for these Sainik Schools Was released. Interested students can apply for Sainik School Jhansi Admission before the due date. Eligibility Criteria for sainik school and other needful details are given in this article.
sainikschooladmission.in Login – सैनिक स्कूल झाँसी के लिए ऐसे करें आवेदन
सैनिक स्कूल झाँसी के लिए प्रवेश लेने के आवेदन की घोसना कर दी गई है. आवेदन करने की तिथि मार्च से चालू हो चुकी है और अंतिम तिथि मार्च है. सैनिक स्कूल झाँसी में प्रवेश लेने से पहले एक परीक्षा आयोजित की जाएगी. छात्रों को पहले वह परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी. परीक्षा की तिथि अप्रैल को तय की गई है. इसलिए जिसने भी आवेदन किया है वे Entrance Exam की तैयारी कर ले.
Sainik School Jhansi Online Admission Important Dates
Event | Date |
Sainik School Admission Notification Released | March 2020 |
Registration Starts For Sainik School Admission | March 2020 |
Registration Ends On | March 2020 |
Sainik School Entrance Exam Admit Cards Download | April 2020 onwards |
Entrance Exam Date | April 2020 |
Result Announcement | April 2020 |
Eligibility Criteria To Fill Sainik School Jhansi Online Admission Form
Eligibility For 6th Standard
- The candidate must has passed 5th class.
- Age of the student must lie between 10 to 12 years.
Eligibility For 9th Standard
- The candidate must had passed 8th class.
- age should lie between 13 to 15 years.
Selection Process For Admission In Sainik School
- सबसे पहले छात्र अंतिम तिथि से पहले प्रवेश के लिए आवेदन जमा कराये.
- AISSEE (All India Sainik School Entrance Exam ) के तहत छात्रों को चयनित किया जायेगा.
- यह एग्जाम 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
- छात्रों द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
- मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को उनके निवासी जिले की सैनिक स्कूल में प्रवेश दिलाया जायेगा.
How To Apply For Sainik School Jhansi Admission 2020 – Student Login
सैनिक स्कूल एडमिशन ऑनलाइन पंजीकरण
ऑफिसियल वेबसाइट sainikschooladmission.in पर जाकर योग्यता , महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि सूचनाएं जानने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते है. आवेदन शुरू की तिथि मार्च से मार्च तक ही मान्य होगी. मार्च के बाद के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. आवेदन करते समय जानकारी ध्यानपूर्वक भरे और तुरंत डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दे ताकि आवेदन में कोई दिक्कत न हो. जानकारी पूरी भरने के बाद एक बार उन्हें दोबारा चेक कर ले.
फोटो और हस्ताक्षर का उपयोग
उम्मदवारो को अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन के साथ अपलोड करना है. फोटो आवेदन करने के समय से 6 महीने से ज्यादा पुराणी नहीं होनी चाहिए. पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए दिए गए पेनल पर हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करना आवश्यक है. बिना फोटो और हस्ताक्षार के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा. फोटो और हस्ताक्षर प्रतेक आकार में 1 Mb से ज्यादा बड़े नहीं होने चाहिए.
सैनिक स्कूल एडमिशन 2020-21 ऑनलाइन भुगतान
सभी सूचनाएं सही भरने के बाद पंजीकरण प्रक्रिया होगी जिसके पूराहोने के बाद भुगतान पर क्लिक करे. ऑनलाइन भुगतान विकल्प चुनकर उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये प्रवेश शुल्क जमा करवा सकता है. भुगतान होने के बाद आपको एक पॉप – उप सन्देश दिखाई देगा जिसका अर्थ है प्रवेश सिल्क भुगतान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
सैनिक स्कूल एडमिशन के लिए दस्तावेज अपलोड करें
- नगरपालिका समिति / बोर्ड / निगम द्वारा जारी किया गया उम्मीदवार का जन्म प्रमाण पत्र.
- राज्य सर्कार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट ( नागरिकता ).
- राज्य सर्कार द्वारा जारी किया गया जाती प्रमाण पत्र.
“आवेदन पत्र सम्पादित करे ” सुविधा (केवल भुगतान चरण तक )
- भुगतान करने से पहले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र की जानकारी को चेक कर सकता है. अगर उसे कोई जानकारी गलत लग रही है तो वह उसे वापस सही भी कर सकता है. एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र में कोई बदलाव नहीं कर सकता इसलिए भुगतान करने से पहले आवेदन पत्र में दी गई जानकारी को सही से चेक कर ले. उम्मीदवार आवेदन पत्र को शुल्क भुगतान अवस्था तक सम्पादित कर सकता है.
- ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवार द्वारा सत्यापित किये गए विवरण को ही सत्य मानकर परीक्षा में उम्मीदवार से उसी विवरण को सत्यापित कराया जायेगा. यदि उम्मीदवार ऐसा करने में विफल रहा तो उसका आवेदन पत्र रद्द किया जायेगा.
- यदि उम्मीदवार ने आवेदन शुल्क का भुगतान किया है और गलत फॉर्म भर दिया है तो उसे एक न्य फॉर्म भरना होगा.
भरे हुए आवेदन पत्र का मुद्रण
उम्मीदवार अपने प्रोफ़्ले पर प्रिंट फॉर्म के ऑप्शन को दबाकर , फॉर्म की कॉपी निकल सकते है. भविस्य में विभिन्न चरणों में होने वाली प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र की आवश्यकता पद सकती है इसलिए आवेदन पत्र की कॉपी रखने की सलाह दी जाती है.
सैनिक स्कूल एडमिशन प्रवेश पत्र
प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दी गई वेबसाइट – sainikschooladmission.in पर घोसित की गई तिथि को उपलब्ध करवा दिया जायेगा. उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के न आये वर्ण उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा. एडमिट कार्ड उपलबध करने की सुचना आपके द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सन्देश के माध्यम से सूचित करा दिया जायेगा. एडमिट कार्ड में प्रवेश परीक्षा की तिथि , समय और जगह का वर्णन मिलेगा.
सैनिक स्कूल एडमिशन प्रवेश परीक्षा परिणाम
प्रवेश परीक्षा का परिणाम निश्चित तिथि को sainikschooladmission.in पर प्रदर्शित कर दिया जायेगा.
Application Fee For Sainik School Jhansi
- For General/OBC : Rs 400/-
- For SC/ST : Rs 250/-
Documents Required For Sainik School Jhansi
- Birth Certificate.
- Caste Certificate.
- Domicile Certificate.
- Address Proof.
- Transfer Certificate.
Sainik School Registration Form | Click Here |
Sainik School Jhansi | Click Here |
Official Website | Click Here |
Complete Details given here are based on official details. If you get help from this article, share with your friends. You can also comment queries in below comment section. www.jankalyanportal.in
Similar Posts:
- [du.ac.in Registration] DU UG Admission 2021 – Online Application Form, Date, Merit List
- RTE Karnataka Admission 2021-22 {schooleducation.kar.nic.in} – Online Registration Form Last Date, Eligibility, School List
- {rimc.gov.in} RIMC Admission 2021 Dehradun – Application Form, Date, Eligibility [Entrance Exam]
- RTE UP Admission 2021-22 Online Application Form [Last Date] – Lottery Result {rte25.upsdc.gov.in}
- {NOU} Nalanda Open University B.Ed Admission 2020 Form Date – Eligibility, Fee, Entrance Test
Sir defence person ke liye kya document chahiye